कुछ नाम - some names
Some names have deep meanings, which may co-incidently have quite a bit of significance in your life. Consequently, one might feel connected to that person and, sometimes so much that you may feel like giving it some meaning.
Recently, I had a similar experience which I am describing in some verses. I would not write anything about them as they have asked me not to do so.
कुछ नाम ऐसे दिल के करीब होते हैं कि आप ना चाहते हुऐ भी खुदको उनसे जुड़ी शक्सीयत के करीब समझने लगते हैं ।
पंक्ति
सांसों से है ज़िन्दगी का आधार,
शब्दों में है ज़िन्दगी का सार,
संगीत से है ज़िन्दगी में खूबसूरती,
बिना पंक्ति के लगती ये अधूरी ।
शीन
तुम में है अनंत का सार,
तुम देती ॐ को आकार,
जमों तो लो शिवलिंग का रूप,
पिघलो तो हो अमिर्त, इक जीवन स्वरूप ।
हिमालय कि चोटी पर तुम हो सवार,
करना चाहे ये दिल एक साक्शातकार,
किसी ने ये भी खूब कहा है, कि
दूर इतनी की पास जाना है कठिन,
मिले तो, मौत भी गवारा उस दिन ।
0 Comments:
Post a Comment
<< Home