before I sleep

"The woods are lovely, dark and deep. But I have promises to keep, and miles to go before I sleep." - Robert Frost

"Our minds are finite, and yet even in these circumstances of finitude we are surrounded by possibilities that are infinite, and the purpose of life is to grasp as much as we can out of that infinitude." - Alfred North Whitehead

Thursday, May 24, 2007

इब्तदा-ए-इश्क

आते-जाते, खाते-पीते, सोते-जागते, मन ख्वाबों-खयालों में खोया रहता है
जुबां से क्या बतांए, तेरे इश्क का सदका हर पल इस चहरे से बयां होता है

हर दौड की वही मंिजल है पाता,
हर चहरा एक सा नजर है आता,
हर आवाज में स्वर एक है सुनता,
ये बावरा मन बस तुम्हें है ढूंढता

तनहाइयों को गले हैं लगाते,
खयालों में तस्वीर हैं बनाते,
याद कर भरी महिफल में हैं शरमाते,
बेचैन इस कदर, करवटों में रात हैं बिताते

इब्तदा-ए-इश्क है रोता है क्या,
आगे-आगे देख होता है क्या