ज़िन्दगी - Life
ज़िन्दगी - Life
ख्वाब न हो तो कहाँ होगी मंजिल,
मंजिल न हो तो कहाँ होंगे रास्ते,
रास्ते न हो तो कहाँ होगी आरज़ूं ,
आरज़ूं न हो तो कैसी होगी ज़िन्दगी
चाहत न हो तो कैसे होगी बेकरारी,
बेकरारी न हो तो कहाँ होगा इंतजा़र,
इंतजा़र न हो तो कैसे होगी मिलने की खूशी,
खूशी न हो तो कैसी होगी ज़िन्दगी
तन्हा न हो तो क्यों रोएगा दिल,
दिल न रोए तो कैसे होगा दर्द,
दर्द न हो तो कैसे होगा अहसास मिठास का,
बिन मिठास कैसी होगी ज़िन्दगी
नजा़कत न हो तो कहाँ होगी वो अदा,
अदा न हो तो कहाँ होगी खूबसूरती,
खूबसूरती बगैर कैसा होगा बालम,
बालम के बगैर कैसी होगी ज़िन्दगी
दिवानगी न हो तो कैसे होगा जूनूं,
जूनूं न हो तो कैसे होगी रवानगी,
रवानगी न हो तो कैसे रहेगा गर्म लहु,
बिन गर्म लहु के थम जाएगी ज़िन्दगी